कलारचना

जन्मदिन पर किशोर दा के गाने

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: किशोर दा हिंदी सिनेमा जगत की ऐसी हस्ती रहे हैं, जिनका हर कोई मुरीद रहा है. कोई उनकी गायकी का कायल है, तो कोई अदाकारी का. टीवी कलाकार विवियन डीसेना, ऐश्वर्य सखुजा जैसे टीवी कलाकारों ने दिग्गज गायक के 86वें जन्मदिवस के एक दिन पहले उनके बारे में यादें साझा कीं. मंगलवार, चार अगस्त को किशोर कुमार का 86वां जन्मदिवस है.

आशीष चौधरी : मेरे पापा किशोर कुमार के गाने गाते थे. मैं जब भी उनके गाने सुनता हूं भावुक हो जाता हूं. कॉलेज में जब हर हम रॉक संगीत सुना करते थे, तब भी मैं किशोर के गाने पसंद करता था. मुझे उनका ‘घुंघरू की तरह’ और ‘मुसाफिर हूं यारों’ गीत सबसे ज्यादा पसंद है.

विवियन डीसेना : किशोर कुमार महान थे. उनकी गायिकी के अलावा मैं उनकी शख्सियत का भी सम्मान करता हूं. वह एक सफल गायक, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और कमाल के इंसान थे. मुझे गाना ‘ये शाम मस्तानी’ बेहद पंसद है.

ऐश्वर्य सखुजा : मैं बचपन से किशोर कुमार के गाने सुन रही हूं, क्योंकि मेरी मां किशोर कुमार की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं. हमारे घर पर छोटा सा डेक था और उस पर पूरे दिन किशोर कुमार के गाने चलते रहते थे. मुझे उनके ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ और ‘पांच रुपया बारह आना’ गाने पसंद हैं.

गुंजन उत्रेजा : मैं किशोर कुमार के गाने सुनते हुए बड़ी हुई हूं, क्योंकि मेरे माता-पिता संगीत के बड़े शौकीन हैं. मुझे ‘आने वाला पल’ और ‘गोलमाल’ गाने पसंद हैं.

अमित गौड : मुझे किशोर दा के गाने और उनकी आवाज बेहद पसंद है. मैं बचपन से उनके गाने सुन रहा हूं. मुझे ‘रोते हुए आते हैं सब’ गाना सबसे ज्यादा पसंद है.

रवि दुबे : किशोर कुमार के गानों में फिल्म ‘दर्द’ का गीत ‘ऐसी हसीन चांदनी’ मेरा पसंदीदा है. जब भी मैं ज्यादा काम कर के थका होता हूं, तो किशोर कुमार के गाने सुनते हुए सो जाता हूं. उनका गाना मुझे शांति देता है.

Ek Chatur Naar-

Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!