खेल

सोमदेव एटीपी चैलेंजर्स टूर के क्वार्टर फाइनल में

कोलकाता | एजेंसी: देश के शीर्ष टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन ने 50,000 डॉलर इनामी राशि वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीपी चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, हालांकि युकी भांबरी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

देववर्मन ने बंगाल टेनिस संघ कोर्ट में हुए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस के एलेक्जेंडर कुद्रायात्सेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दे दी. दूसरी और भांबरी रूस के एक अन्य खिलाड़ी एवगेनी डोंस्कॉय से 3-6, 4-6 से हार गए.

देववर्मन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के एड्रियान मेनेडेज मैकीरास से भिड़ेंगे. एड्रियान ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवें वरीय मॉल्दोवा के राडू एल्बॉट को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

एटीपी चैलेंजर टूर चेन्नई के चैम्पियन भांबरी को डोंस्कॉय ने 81 मिनट में हरा दिया. दूसरी ओर शीर्ष वरीय कजाकिस्तान के एलेक्सांद्र नेदोव्येसोव को जीतने के लिए इंग्लैंड के डेनियल कॉक्स से तीन सेटों तक संघर्ष करना पड़ा. 93वीं विश्व वरीयता प्राप्त नेदोव्येसोव ने कॉक्स को 7-5, 6-7(0), 6-3 से मात दी

error: Content is protected !!