प्रसंगवश

माल्या भागा, हमसे सर्विस टैक्स

नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: गुरुवार को सोशल मीडिया पर #महंगाईडायन ट्रेंड कर रहा है. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के बाद यह हैशटैग फिर से ट्रेंड कर रहा है. लोग बुधवार को बैंकों द्वारा मुफ्त कैश ट्रांजेक्शन को सीमित किये जाने तथा उसके बाद सर्विस टैक्स जोड़े जाने पर सोशल मीडिया में अपने गुस्से का इज़हार कर रहें हैं. इसी के साथ #Rs86 और #Rs150 हैशटैग की सोशल मीडिया में बाढ़ सी आ गई है. ट्वीटर पर सुनील पंचाल ने पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा, “विजय माल्या पैसे ले कर भाग गये और आप जनता से 150 रुपये का सर्विस टैक्स वसूल कर रहे हैं.”

एक ट्वीटर हैंडल से मोदी जी से निवेदन किया गया है कि अब हमें अच्छे दिन नहीं चाहिये. उन्होंने ट्वीट किया है, “हे मोदी प्रभु निवेदन है कि, अब हमें और अच्छे दिन नहीं चाहिये, बस रोक दो अच्छे दिन, हम ऐसे ही ठीक हैं.”

वहीं, दिनेश सिसोदिया सवाल करते हैं, “बढ़ती बेरोजगारी ,बढ़ती महंगाई ,बढ़ती गरीबी. कोई बता दे ,कहाँ हैं अच्छे दिन?”

आनंद प्रकाश यादव ने लिखा, “पहले सबको गैस कनेक्शन फ्री,फिर सब्सिडी छोड़ने को कहा, अब हर महीने दाम बढ़ रहे है, चाहते क्या हो ? जो सही काम करे उसी की…”

error: Content is protected !!