चुनाव विशेषछत्तीसगढ़बस्तर

सोनी सोरी के लिए प्रचार करेंगे दिग्गज

जगदलपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सोनी सोरी का प्रचार करने देश के ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे.

यहां प्रचार करने खुद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रशांत भूषण, राजेंद्र सिंह और कई दिग्गजों के साथ केजरीवाल के धुर विरोधी माने जाने वाले स्वामी अग्निवेश के भी आने की संभावना है. सूत्रों कि माने तो केजरीवाल एवं पार्टी ने इस सीट पर विजयी लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की हैं.

जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी की बस्तर लोकसभा प्रत्याशी सोनी सोरी का प्रचार करने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के विरोधी माने जाने वाले स्वामी अग्निवेश भी आएंगे. स्वामी अग्निवेश ‘आप’ के गठन के समय केजरीवाल के साथ थे. बाद में मतभेद होने के कारण वे अलग हो गए और केजरीवाल का विरोध करने लगे. सोनी की चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए उन्होंने सहमति दी है.

इसके अलावा देशभर के बड़े सामाजिक कार्यकतरओ के जुटने की पूरी तैयारी है. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का दौरा कार्यक्रम भी तैयार हो रहा है.

आप के प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर के मुताबिक देश के ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता व मुलतई के पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम यहां आ रहे हैं. वे सोनी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी तरह जल बचाओ आंदोलन के प्रमुख और मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डॉ. राजेंद्र सिंह 30 मार्च को रायपुर पहुंच रहे हैं.

उनके अलावा उत्तर प्रदेश के अंबरीश और जनआंदोलन से जुड़े कई और सामाजिक कार्यकर्ता भी प्रचार के लिए आने वाले हैं. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बस्तर सहित प्रदेश के अन्य लोकसभा सीटों पर प्रचार करने पहुंचेंगे. दो तीन दिनों में उनका दौरा कार्यक्रम तय हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!