हरियाणा में 5 बजे तक 61% मतदान
नईदिल्ली| डेस्कः हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शाम पांच बजे तक राज्य में 61% मतदान हो चुका था.
हालांकि सुबह मतदान की गति काफी धीमी थी. दोपहर 12 बजे के बाद इसमें जरूर इजाफा हुआ.
वोटिंग के दौरान कई जगहों पर विवाद की स्थिति निर्मित हुई. वहीं कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीन खराब होने की भी सूचना है.
इस चुनाव में प्रदेश के कई दिग्गजों के कामकाज का आंकलन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पेरिस ओलंपिक के बाद राजनीति में आई पहलवान विनेश फोगाट शामिल हैं.
विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
इनके अलावा एक और पहलवान बजरंग पुनिया, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज और जेजेपी के दुष्यंत समेत कुल 1031 उम्मीदवारों के कामकाज पर आज जनता ने बटन दबा दिया है. इसमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
हरियाणा में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 20629 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान था.
नूंह में पथराव, पुलिस बल तैनात
मतदान के दौरान नूंह में 3 जगह बवाल हो गया. यहां के चंदेनी गांव में बूथ के पास कांग्रेस और इनेलो-बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव हो गया.
मामला शांत कराने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
इसके अलावा ख्वाजा कला और गुलालता में भी पुलिस बल तैनात किया गया.
इसी तरह कालायत के सेरधा गांव में कांग्रेस और आजाद प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. यहां भी पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया.
बालसमंद में ईवीएम खराब
बालसमंद के बूथ क्रमांक 167 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण समय पर मतदान शुरू नहीं हुआ.
ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी के कारण उसे सुधारने में समय लगा.
सुबह 7 बजे पोलिंग शुरू होनी थी लेकिन 40 मिनट विलंब से 7.40 मिनट पर वोटिंग शुरू हुई. इस दौरान मतदाता लाइन में खड़े रहे.
जिले के कई पोलिंग बूथों पर मोबाइल फोन अंदर ले जाने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी.
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं को मोबाइल फोन अंदर ले जाने से रोका गया.
मोबाइल मतदान केंद्र के बाहरी गेट पर ही बाहर रखने कहा गया तो मतदाता नाराज हो गए.