वामपंथी नेता सीताराम येचुरी की हालत गंभीर
नई दिल्ली | डेस्क: सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर बनी हुई है. सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.
पिछले कई दिनों से बीमार 72 वर्षीय सीताराम येचुरी को 19 अगस्त को एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया था. हालांकि उनकी सक्रियता बनी हुई थी. वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थे.
लेकिन अब उनकी स्थिति गंभीर हो गई है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
सीपीएम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कॉमरेड सीताराम येचुरी को सांस की नली में गंभीर संक्रमण हुआ है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज़ कर रही है. उनकी हालत पर नज़र बनाए हुए है.
सीताराम येचुरी भारतीय वामपंथी राजनीति का एक जाना-माना चेहरा है.
वे पिछले 50 सालों से भी अधिक समय से वामपंथी राजनीति से जुड़े रहे हैं.