देश विदेश

सिंगापुर में भारतीय मैगी बैन

सिंगापुर | समाचार डेस्क: सिंगापुर सरकार ने भारत से आयात किये गये नेस्ले के मैगी को आगामी आदेश तक अपने देश में प्रतिबंधित कर दिया है. सिंगापुर के एग्री-फूड एंड वेटेनरी ऑथारिटी ने गुरुवार को यह प्रतिबंध लगा दिया है. उल्लेखनीय है कि भारत में नेस्ले के मैगी में मोनोसोडियम ग्लूटामेट तथा शीशा 17 गुना ज्यादा मात्रा में पाया गया है.

सिंगापुर के एग्री-फूड एंड वेटेनरी ऑथारिटी ने कहा कि भारत से बहुत कम मात्रा में मैगी का आयात किया जाता है. भारत के कुछ राज्यों के बाद सिंगापुर में मैगी को बैन कर दिये जाने से नेस्ले की छवि पर असर पड़ सकता है.

सिंगापुर के एग्री-फूड एंड वेटेनरी ऑथारिटी ने भारत से आने वाले मैगी को परीक्षण के लिये भेज दिया है तथा तब तक के लिये भारत से इसका आयात करने वालों को इसकी बिक्री रोक देने का आदेश दिया है.

इसके बाद नेस्ले सिंगापुर ने मीडिया को एक बयान जारी कर दावा किया है कि गुणवत्ता तथा सुरक्षा कंपनी के सबसे आगे है. नेस्ले सिंगापुर ने कहा है कि सिंगापुर में बनाये जाने वाले सभी उत्पादों का कड़ा परीक्षण किया जाता है.

error: Content is protected !!