सिमी नेटवर्क ब्रेक करने वाली टीम को प्रमोशन
रायपुर | संवाददाता: रायपुर में प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेट ऑफ इंडिया (सिमी) के नेटवर्क का पर्दाफाश करने वाली एंटी टेररिरिस्ट स्कवाड (एटीएस) की टीम को प्रमोशन मिलेगा.
छत्तीसगढ़ की डीजीपी रामनिवास ने एटीएस के दो एसआई, एक एएसआई, तीन प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों को ऑउट ऑफ टर्न पदोन्नति देने के फैसले पर मुहर लगा दी.
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एटीएस के उपनिरीक्षक अम्बरीश शर्मा औऱ रोहित पाठक को निरीक्षक के पद पर प्रमोट कर दिया गया है. सहायक उपनिरीक्षक अ कम्प्यूटर रोहित पाठक को उपनिरीक्षक अ कम्प्यूटर पद पर पदोन्नति दे दी गई है.
इसके अलावा प्रधान आरक्षक अतुलेश राय, अनिल मिश्रा, राकेश जाट को उपनीरिक्षक सहायक उपनिरीक्षक और आरक्षक उत्तम सोनी, परमानंद सिंह, राकेश भोई, रंजीत कुमार पिल्लई को प्रधान आरक्षक बनाने के फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि एटीएस के इस टीम ने ही पिछले दिनों रायपुर के राजातालाब और पंडरी इलाके में रहने वाले कथित सिमी कार्यकर्ताओं को पकड़ने में सफलता पाई थी.