ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती का परिणाम जारी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 2018 से शुरु हुई एसआई यानी सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. अंतिम रुप से परीक्षा में शामिल 975 में से 959 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

पिछले कई सालों से इस भर्ती परीक्षा के परिणाम रोक कर रखे गए थे. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी.

यही कारण है कि एसआई भर्ती को लेकर परीक्षार्थी लगातार आंदोलन कर रहे थे. इस भर्ती के परिणाम को जारी करने की मांग को लेकर प्रतियोगियों ने भीख मांग कर प्रदर्शन किया था, मुंडन कराए थे, मंत्रियों-विधायकों का घेराव तक किया था.

लेकिन इसके बाद भी इसे टाल दिया गया था.

गौरतलब है कि 2018 में जब इस पद के विज्ञापन जारी किए गए थे. तब केवल 600 पदों पर भर्ती की गई योजना थी. लेकिन भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई.

2018 के अंत में राज्य में कांग्रेस की सरकार आ गई और प्रक्रिया फिर से अटक गई.

इसके बाद कांग्रेस सरकार ने 2021 में फिर से आवेदन मंगाए गए. हालांकि इस बार विज्ञापित पदों की संख्या बढ़ा कर 975 कर दिया गया. लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.

error: Content is protected !!