ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने की कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कबीरधाम जिले के भोरमदेव में शिव भक्त कांवड़ियों पर सोमवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया.

छत्तीसगढ़ में कांवड़ियों पर पहली बार पुष्पवर्षा की गई. इससे पहले कबीरधाम में ज़िले की पुलिस ने कांवड़ियों की आरती भी उतारी.

सोमवार के दिन भारी संख्या में भोरमदेव के ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवभक्त कांवर में जल लेकर चढ़ाने के लिए पहुंचे थे.

बाबा भोरमदेव मंदिर 11वीं शताब्दी का एक प्राचीन, ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व का स्थल है, जहां हर साल सावन मास में कांवड़ियों की पदयात्रा का आयोजन होता है.

इस कांवड़ यात्रा में मध्यप्रदेश के अमरकंटक से नर्मदा का जल लेकर भक्तजन कठिन मार्गों से गुजरते हुए बाबा भोरमदेव, जलेश्वर महादेव और पंचमुखी बूढ़ा महादेव में जलाभिषेक करते हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी सावन के तीसरे सोमवार को भोरमदेव के ऐतिहासिक शिव मंदिर में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. उन्होंने उतरने से पहले कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की.

उन्होंने सभी कावड़ियों को शुभाकामनाएं देते हुए हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया.

पुष्प वर्षा छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अन्य नेता उपस्थित थे

मुख्यमंत्री ने मंदिर पहुंच कर विधि विधान से पूजा-अर्चना भी की.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ थे.

error: Content is protected !!