गोली मारी, फिर शवों को सैप्टिक टैंक में फेंका, 6 गिरफ्तार
सिंगरौली| डेस्कः छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सैप्टिक टैंक में मिले 4 शवों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इनमें से तीन युवकों की हत्या गोली मारकर की गई थी. वहीं एक को गला घोंट कर मारा गया था. इसके बाद शव सैप्टिक टैंक में फेंक दिए थे. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
शनिवार देर शाम बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सैप्टिक टैंक से चार लोगों के शव मिले थे. चारों की पहचान सुरेश प्रजापति, करण साहू, राकेश सिंह और जोगेंदर महतो के रूप में हुई थी.
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को बताया कि मकान मृतक सुरेश प्रजापति का ही है, जो कि आदतन अपराधी था. ये चारों मृतक जयंत इलाके के रहने वाले थे. चारों आपस में अच्छे दोस्त थे और न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए सुरेश के मकान पर आए थे.
पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद के चलते हत्या हुई थी. मुख्य आरोपी राजा रावत है. उनके साथ बुद्ध सेन साकेत, हरिश्चंद्र साकेत, रोहित साकेत, नीरज साकेत और एक नाबालिग आरोपी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
राजा रावत का जोगेंदर महतो और सुरेश प्रजापति से घर बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी का बदला लेने के लिए राजा रावत ने सुनियोजित तरीके से शराब पार्टी करने के बहाने चारों दोस्तों को बुलवाया था.
पुलिस ने बताया कि सुरेश प्रजापति, करण साहू और राकेश सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी.
राजा रावत ने दो लोगों को गोली मारी. वहीं आरोपी रोहित साकेत ने एक को गोली मारी. बांकी चार लोगों ने जोगिंदर महतो का गला दबाकर उसे मार डाला. राकेश सिंह को तीन गोली मारकर हत्या की गई थी.
इसके बाद सभी शवों को सैप्टिक टैंक में डाल दिया था. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और देसी पिस्टल की खाली मैगजीन बरामद की गई है.
इनमें से सुरेश प्रजापति निगरानीशुदा बदमाश था. उसके खिलाफ विंध्यनगर थाना में कई मामले दर्ज हैं.