सीबीआई जांच को तैयार शिवराज
भोपाल | समाचार डेस्क: शिवराज सिंह व्यापमं की जांच सीबीआई से करवाने के लिये तैयार हो गये हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में कथित रूप से व्यापमं से जुड़े तीन मौतों को लेकर मध्य प्रदेश के शिवराज सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. व्यापमं घोटाले के विरोध में कांग्रेस के बाद वामपंथी तथा आप ने भी मोर्चा खोल लिया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि वह उच्च न्यायालय के समक्ष व्यावसायिक परीक्षा मंडल, व्यापमं घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से करवाने के लिए अनुरोध पत्र रखेंगे.
व्यापमं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच शिवराज ने मंगलवार को बुलाए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह इस मामले की विशेष जांच दल द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को इस संबंध में अनुरोध पत्र भेज रहे हैं कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.