ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

शिवाजी प्रतिमा गिरने के मामले में एक गिरफ़्तार

मुंबई | डेस्क : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनावरण किए गए शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
इधर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपने दौरे की तस्वीरें पोस्ट कीं.

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हुआ, उससे हर कोई दुखी है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देवता हैं और उनके इतिहास पर हर किसी को गर्व है. इस बारे में मुख्यमंत्री ने मीटिंग की है.”

उन्होंने कहा, “एक स्मारक बनाए जाने की कोशिशें हो रही हैं. दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. वे कहीं भी जाएं, उन्हें पकड़ा जाएगा.”

दो दिन पहले एक जनसभा के दौरान अजीत पवार जनता से प्रतिमा गिरने के लिए माफ़ी भी मांग चुके हैं.

दूसरी ओर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने को लेकर एफ़आईआर में नामज़द स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को कोल्हापुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार उन्हें कोल्हापुर से गुरुवार आधी रात को हिरासत में लिया गया.

सिंधुदुर्ग पुलिस की एफ़आईआर में वो नामज़द हैं. उन्हें सिंधुदुर्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई है.

यह प्रतिमा चार दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर स्थापित की गई थी.

इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

error: Content is protected !!