‘आप’ का उदय बदलाव का संकेत
इस्लामाबाद | एजेंसी: भारत में कांग्रेस और भाजपा जैसी परंपरागत पार्टियों के मुकाबले आप के उदय को पाकिस्तान के एक प्रमुख दैनिक अखबार ने महत्वपूर्ण बदलाव करार दिया है. डॉन ने अपने संपादकीय में लिखा है कि भारत में संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव राजनीति में मध्य वर्ग की प्रभावी उपस्थिति बढ़ते जाने को पुनस्र्थापित करता है.
संपादकीय में कहा गया है, “दिल्ली में कांग्रेस का सफाया और भाजपा को रोक कर आम आदमी पार्टी का एक ताकत के रूप में उभार हुआ है. इससे पता चलता है कि बड़ी संख्या में भारतीय मतदाता राजनीतिक प्रणाली के दूषित हो जाने के कारण भ्रष्ट और अक्षम राजनीतिक दलों से इतर एक विकल्प की तलाश में हैं.”
अखबार ने आगे कहा है, “राज्य विधानसभा के चुनाव से राजनीति में मध्य वर्ग के बढ़ते प्रभाव और भ्रष्टाचार जैसे ‘मध्यम वर्गीय’ मुद्दों की शामूलियत के असर का पता चलता है.”