दिल्ली: शीला का इस्तीफा
दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली के नतीजों को देखते हुए शीला दीक्षित ने अपना इस्तीफा उप राज्यपाल को सौंप दिया है. दिल्ली के उप राज्यपाल ने शीला दीक्षित का इस्ताफा स्वीकार कर लिया है.
अब दिल्ली विधान सभा की जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस को प्रमुख विपक्षी दल का रुतबा भी नही मिलने जा रहा है. दिल्ली में मुख्य मुकाबला भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के बीच हो गया है. हालांकि यह तय नही है कि किसकी सरकार बनेगी परन्तु कांग्रेस की सरकार नही बन रही है इतना तो तय है.
इसी के चलते शीला दीक्षित ने इस्तीफा सौंप दिया है. अभी तक प्राप्त रुझानो के अनुसार भाजपा 34 सीटों पर , आप 27 सीटों पर, कांग्रेस 7 सीटों पर तथा बसपा 1 सीट पर आगे चल रही है. गौर तलब है कि दिल्ली की विधानसभा 70 सदस्यीय है जिसमें 36 सीट पाने पर ही बहुमत मिल सकता है.
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का यह मानान है कि दिल्ली विधान सभा त्रिशंकु हो सकती है.