दिल्ली में फिर शीला की सरकार
नई दिल्ली | एजेंसी: शीला दीक्षित को विश्वास है कि वे फिर से दिल्ली में सरकार बनाएंगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने श्हर की सूरत बदल दी है और उन्हें विश्वास है कि यहां सत्ताधारी कांग्रेस लगातार चौथी बार भी सत्ता में आएगी. दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि कांग्रेस दिल्ली विधानसभा के चुनाव में चौथी बार भी जीतेगी.”
उन्होंने कहा, “हमने दिल्ली की सूरत बदली है. 24 विश्वविद्यालय, मेट्रो, फ्लाइओवर आदि. हमें आपको अपनी सरकार के विकास कार्यो की याद दिलाना आवश्यक नहीं लगता. पार्टी का घोषणापत्र 10 दिनों के भीतर जारी हो जाएगा.”
विरोधियों की ओर से लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं.
उन्होंने कहा, “विपक्ष हमेशा भ्रष्टाचार का राग अलापता रहता है. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि कहां भ्रष्टाचार हुआ है? हमें सबूत दीजिए.” राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव चार दिसंबर को कराए जाएंगे. इस चुनाव में 1 करोड़ 15 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां विधानसभा की 70 सीटें हैं.