राष्ट्र

थरूर को ले डूबा मोदी प्रेम

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: शशि थरूर को कांग्रेस के प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है. इस बात की जानकारी सोमवार को कांग्रेस की ओर से बयान जारी करके दी गई. बयान के मुताबिक, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की सिफारिश स्वीकारते हुए शशि थरूर को एआईसीसी के प्रवक्ता पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.” गौरतलब है कि कांग्रेस के सांसद तथा पूर्व मंत्री शशि थरूर के खिलाफ यह कार्यवाही केरल कांग्रेस के शिकायत पर की गई है.

उल्लेखनीय है कि शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान से अपने को जोड़ा है तथा कहा था कि इस अभियान से जुड़ने का मतलब यह नहीं है कि वह भाजपा के विचारों का समर्थन कर रहे हैं. शशि थरूर के प्रदानमंत्री मोदी की प्रशंसा किया जाने से केरल की कांग्रेस समिति ने खफ़ा होकर, कांग्रेस के अखिल भारतीय अनुशासन समिति के पास उनके विरुद्ध शिकायत की थी. उसी शिकायत के आधार पर शशि थरूर को कांग्रेस के प्रवक्ता के पद से सोमवार को हटा दिया गया है.

जाहिर सी बात है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहेगी कि उसका प्रवक्ता भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी का प्रशंसक हो.

error: Content is protected !!