शरीफ चाहते हैं कश्मीर में अमरीकी दखल
वाशिंगटन | समाचार डेस्क: पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर मसले में अमरीका को दखल देने को कहा है. उल्लेखनीय है कि भारत का साफ कहना है कि उसे कश्मीर मसले पर दूसरे किसी देश की मध्यस्था स्वीकार नहीं है. नवाज शरीफ के इस दांव को कश्मीर मुद्दे को और उलझा देने वाला माना जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमरीकी सीनेटरों से कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद में दखल देने के लिए अमरीका सबसे बेहतर साबित होगा.
सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के अध्यक्ष सीनेटर बॉब कोरकर और समिति के अन्य सदस्यों से बुधवार को मुलाकात के बाद शरीफ ने यह बात कही.
‘डॉन आनलाइन’ ने प्रधानमंत्री शरीफ के कार्यालय के गुरुवार के एक बयान के हवाले से बताया है कि शरीफ ने अमरीकी सांसदों को भारत से रिश्ते बेहतर करने के लिए अपने उस चार सूत्री शांति पहल के बारे में बताया जिसे उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने रखा था.
बयान के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने देश में विध्वंसकारी गतिविधियों में भारत के कथित रूप से शामिल होने से संबंधित तीन डोजियर विदेश मंत्री जान केरी को बुधवार को सौंपे.