सेंसेक्स में 102 अंकों की तेजी
मुंबई | समाचार डेस्क: देश के शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 102.32 अंकों की तेजी के साथ 25,576.21 पर और निफ्टी 23.05 अंकों की तेजी के साथ 7,649.90 पर बंद हुए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 123.32 अंकों की तेजी के साथ 25,597.21 खुला और 102.32 अंकों यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 25,576.21 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,611.32 के ऊपरी 25,409.69 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.45 अंकों की तेजी के 7,641.30 पर खुला और 23.05 अंकों यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 7,649.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,658.00 के ऊपरी और 7,593.80 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 47.42 अंकों की तेजी के साथ 9,166.31 पर और स्मॉलकैप 35.45 अंकों की तेजी के साथ 9,985.48 पर बंद हुए.
बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. स्वास्थ्य सेवा (1.39 फीसदी), वाहन (0.60 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.46 फीसदी) और रियल्टी (0.39 फीसदी) और बिजली (0.35 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.