शक्ति मिल गैंगरेप में तीन को मृत्युदंड
मुंबई | एजेंसी: मुंबई के वीरान शक्ति मिल परिसर में पिछले अगस्त महीने में एक फोटो पत्रकार के साथ दुष्कर्म करने के मामले में तीन दोषियों के खिलाफ यहां एक अदालत ने शुक्रवार को मृत्युदंड सुनाया.
ये तीनों दोषी इसी परिसर में इससे पहले दुष्कर्म के अन्य मामले में भी दोषी ठहराए जा चुके थे और तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
विजय जाधव (18), कासिम हाफिज शेख उर्फ कासिम बंगाली (20), और सलीम अंसारी (27) को इसके पहले गुरुवार को एक कॉल सेंटर की कर्मचारी के साथ उसी परिसर में दुष्कर्म करने के लिए दोषी करार दिया गया था. यह घटना पिछले वर्ष 31 जुलाई को घटी थी.
विशेष लोक अभियोजक उज्वल निकम ने कहा कि प्रधान सत्र न्यायाधीश शालिनी फड़सालकर जोशी ने इस मामले में बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाया और 31 जुलाई तथा 22 अगस्त, 2013 को दुष्कर्म की वारदात दोहराने के लिए तीनों दोषियों के खिलाफ मृत्युदंड सुनाया.