कलाख़बर ख़ासताज़ा खबररचना

शाहरुख खान को रायपुर से धमकी देने वाले से पूछताछ

रायपुर | संवाददाता: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मामने की धमकी देने वाले को रायपुर से हिरासत में ले कर पूछताछ की गई है. पुलिस ने पंडरी इलाके से फ़ैजान खान नामक व्यक्ति से पूछताछ का दावा किया है. पूछताछ के बाद आरोपी को नोटिस जारी किया गया.

धमकी देने के आरोपी फैजान खान ने मीडिया से कहा है कि 2 नवंबर को उनका फोन चोरी हो गया था. इसके बाद उन्हें पुलिस से जानकारी मिली कि उनके फोन से शाहरुख खान को धमकी दी गई है. उनसे पुलिस ने पूछताछ की है और 14 नवंबर को मुंबई बुलाया है.

कॉलर ने शाहरुख खान से 5 करोड़ की फिरौती की मांग की थी. इस धमकी के बाद शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह नंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर का था और फैजान के नाम से रजिस्टर्ड था.

इसके बाद मुंबई पुलिस के तीन अधिकारी रायपुर पहुंचे. उन्होंने तड़के पंडरी में सिमकार्ड की लोकेशन देखने के बाद आरोपी फ़ैजान खान के घर पहुंच कर छापा मारा, जहां से फ़ैजान को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई.

बताया गया कि बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान के लिए धमकी भरा कॉल आया था.

कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें पांच करोड़ रुपये का भुगतान कर दें. नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा.

जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो उसने कहा कि यह मेरे लिए मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है.

धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान की टीम ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी.

मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. वहीं शाहरुख खान की सिक्योरिटी में भी इजाफा किया जाएगा. हालांकि अभी तक शाहरुख खान की ओर से सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग नहीं की गई है.

पहले भी मिली थी धमकी

शाहरुख खान को इससे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं.

साल 2023 में पठान और जवान फिल्म के सुपरहिट होने के बाद शाहरुख खान को लगातार धमकियां मिल रही थीं. उस समय भी मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

तब सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई थी. तब से शाहरुख खान हर जगह अपने बॉडीगार्ड के साथ जाते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में खौफ

इस धमकी भरी कॉल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में खौफ का माहौल है.इससे पहले सलमान खान को धमकी मिली थी.

सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने नाम से लगातार धमकियां मिल रही हैं.

पिछले महीने सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी हुई थी.

सलमान और शाहरुख दोनों मुंबई के बांद्रा इलाके में ही रहते हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या भी बांद्रा में ही हुई थी.

फिल्म अभिनेताओं को मिल रहे धमकी से फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का विषय बना हुआ है.

error: Content is protected !!