शाहरुख को धमकाने के आरोप में रायपुर का वकील गिरफ़्तार
रायपुर | संवाददाता: मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख ख़ान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक वकील फ़ैज़ान ख़ान को गिरफ्तार किया है.
पिछले सप्ताह बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान को धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की मांग की गई थी. पुलिस ने फोन करने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) (मौत या गंभीर चोट की धमकी से जुड़ी जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था.
इसके बाद जिस फ़ैज़ान ख़ान के नाम से फोन का सिमकार्ड रजिस्टर्ड था, उनसे बांद्रा पुलिस ने रायपुर पहुंचकर पूछताछ की थी.
उस समय फ़ैज़ान ख़ान ने कहा था कि उनका फोन खो गया है और उन्होंने खम्हारडीह पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. फैजान ने मीडिया को बताया था कि उसके फोन नंबर से की गई धमकी भरी कॉल, उसके खिलाफ साजिश का हिस्सा थी.
फ़ैज़ान ने दावा किया था कि उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ उनकी फिल्म ‘अंजाम’ (1994) में हिरण शिकार के संदर्भ में एक संवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. फ़ैज़ान के अनुसार-“मैं राजस्थान से हूं. बिश्नोई समुदाय (जो राजस्थान से है) में मेरे कई मित्र हैं. हिरण की रक्षा करना उनके धर्म में है. इसलिए अगर कोई मुसलमान हिरण के बारे में ऐसा कुछ कहता है तो यह निंदनीय है. इसलिए, मैंने इस फ़िल्म को लेकर हाल ही में आपत्ति जताई थी.”