‘हैदर’ में शेक्सपियर के पात्र बने शाहिद
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘हैदर’ में अपनी भूमिका तथा अभिनय को लेकर शाहिद कपूर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. उनका मानना है कि निर्देशक विशाल भारद्वाज के निर्देशन में उन्होंने शेक्सपियर के नाटक ‘हेमलेट’ के फिल्मी रूपांतरण में काफी अच्छा काम किया है. इससे पहले भी शाहिद विशाल के साथ 2009 में आई फिल्म ‘कमीने’ में काम कर चुके हैं.
शाहिद से यह पूछे जाने पर कि क्या ‘हैदर’ को लेकर वह पहले से आश्वस्त हैं, उन्होंने कहा, “मैं विशाल सर के साथ पहले भी काम कर चुका हूं और पिछले कुछ महीनों में मैं काफी परिपक्व भी हुआ हूं. ‘हैदर’ को लेकर एक अलग ही अहसास हो रहा है.”
शाहिद ने कहा, “मैं बहुत संतुष्ट हूं कि मैने फिल्म ‘हैदर’ में काम किया. कई फिल्में ऐसी होती हैं, जो इस पर निर्भर करता है कि वह चलेगी यह नहीं. लेकिन वहीं कुछ ऐसी भी फिल्में होती हैं, जिन्हें करके आप अनुभव हासिल करना चाहते हैं और आप गर्व महसूस करते हैं.”
शाहिद ने कहा, “हैदर’ ऐसी ही फिल्म है.” ‘हैदर’ में शाहिद के साथ तब्बू और श्रद्धा कपूर ने भी काम किया है. फिल्म दो अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है.