छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, सरगुजा संभाग में शीतलहर का अलर्ट
रायपुर|संवाददाताः पछुआ विक्षोभ का असर खत्म होते ही ठंड ने एक बार फिर तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश भर में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के उत्तरी इलाके में तो शीतलहर जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने बलरामपुर और सूरजपुर जिला में शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद रविवार से सोमवार तक न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री की वृद्धि होगी. वहीं मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ बनने लगेगा. जिसके कारण तापमान में कमी आने के साथ ठंड बढ़ने लगेगी.
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से कम है. शुक्रवार को बलरामपुर सबसे ठंडा रहा. यहां रात तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मैदानी इलाकों में दुर्ग में रात का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा. हालांकि यहां दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक बना हुआ है.
इसी तरह राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 30 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. वहीं रात का पारा 12.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम था. रायपुर में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
दूसरी ओर बिलासपुर में मौसम के उतार चढ़ाव वाली स्थिति है. यहां दिन और रात के तापमान में काफी अंतर है. शुक्रवार को दिन में यहां अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके बाद रात का पारा एकदम से कम होकर 10.8 डिग्री तक पहुंच गया. इसके चलते रात में कड़ाके की ठंड महसूस हुई.
मैदानी और पठारी इलाके में शीतलहर
मैदानी और पठारी क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
उत्तर की बर्फीली हवाओं के कारण दिनभर लोग कंपकंपी वाली ठंड महसूस कर रहे हैं.
शीतलहर के कारण लोगों को घऱ से निकलना मुश्किल हो रहा है. लोग ठंड से बचे के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
वहीं पूरे दिन गर्म कपड़ों में लोग नजर आ रहे हैं. सुबह घने कोहरे का भी असर देखा जा रहा है.