केन्द्रीय कर्मचारियों को केन्द्र का तोहफा
नई दिल्ली | एजेंसी: केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को वेतन आयोग का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है.
यह जानकारी वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यहां बुधवार को दी. आयोग की सिफारिशों को पहली जनवरी 2016 से लागू किया जा सकता है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है.
चौथे, पांचवें और छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें क्रमश: एक जनवरी 1986, एक जनवरी 1996 और एक जनवरी 2006 से लागू की गई थीं.
वेतन आयोग औसत दो साल में अपनी सिफारिशें जमा करता है. सातवें आयोग के पास भी अभी सिफारिश जमा करने के लिए दो साल से कुछ अधिक समय शेष है. जिससे उनकी सिफारिशें एक जनवरी 2016 से लागू हो सकती हैं.
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक संबंधित पक्षों से परामर्श करने के बाद आयोग के अध्यक्ष का नाम तथा अन्य मुख्य विवरणों की जल्द ही घोषणा हो सकती है.