छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 7 की मौत
रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से एक और मौत के बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा सात पर पहुंच चुका है. मंगलवार को एम्स में दुर्ग के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. पिछले 24 घंटे में राज्य में दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में 17 मई तक कोरोना से संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 67 था लेकिन पिछले पखवाड़े भर में इस आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले सप्ताह भर से राज्य में हर दिन औसतन 89 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. आज की तारीख़ में कोरोनासंक्रमित मरीज़ों की संख्या छत्तीसगढ़ में 1221 हो चुकी है.
इन में से 867 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
आंकड़ों के अनुसार राज्य में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले में कोरबा से मिले हैं, जहां अब तक 125 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इसके बाद 120 लोग बलौदाबाज़ार में कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह बिलासपुर शहर में 104 कोरोना संक्रमित मिले हैं तो राजधानी रायपुर में अब तक 96 मरीज़ मिले हैं.
देश दुनिया का हाल
दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले 72.72 लाख के ऊपर जा चुके हैं, जबकि 4.11 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,987 नये मामले दर्ज किये गए जो एक दिन में कोविड-19 के नये मामले सामने आने का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.