बाज़ार

सेंसेक्स में 276 अंकों की गिरावट

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.33 अंकों की गिरावट के साथ 26,468.36 पर और निफ्टी 90.55 अंकों की गिरावट के साथ 7,911.85 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.97 अंकों की तेजी के साथ 26,808.66 पर खुला और 276.33 अंकों या 1.03 फीसदी गिरावट के साथ 26,468.36 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,814.20 के ऊपरी और 26,349.55 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.90 अंकों की तेजी के साथ 8,003.30 पर खुला और 90.55 अंकों या 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 7,911.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,019.30 के ऊपरी और 7,877.35 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 230.11 अंकों की गिरावट के साथ 9,350.72 पर और स्मॉलकैप 346.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,444.79 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी 1.12 फीसदी, प्रौद्योगिकी 0.94 फीसदी और स्वास्थ्य सेवा 0.15 फीसदी में तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी 3.21 फीसदी, तेल एवं गैस 3.08 फीसदी, धातु 3.00 फीसदी, बिजली 2.80 फीसदी और बैंकिंग 2.69 फीसदी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!