बाज़ारराष्ट्र

सेंसेक्स 21,164.52 के शिखर पर

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 130.55 अंकों की तेजी के साथ नए ऐतिहासिक शिखर 21,164.52 पर और निफ्टी 47.45 अंकों की तेजी के साथ 6,299.15 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले दिन बुधवार को भी 104.96 अंकों की तेजी के साथ ऐतिहासिक शिखर 21,033.97 पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स हालांकि पहले कई बार 21,000 के ऊपर पहुंच चुका है, लेकिन इससे पहले सिर्फ एक बार पांच नवंबर 2010 को यह 21,000 के ऊपर 21,004.96 पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह 24 अक्टूबर को भी सेंसेक्स 21,039.42 पर पहुंच गया था, लेकिन यह 20,725.43 पर बंद हुआ था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.37 अंकों की गिरावट के साथ 21,000.60 पर खुला और 130.55 अंकों या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 21,164.52 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,205.44 के ऊपरी और 20,991.98 निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एसबीआई-4.33 फीसदी, टाटा स्टील-2.45 फीसदी, गेल इंडिया-2.31 फीसदी, टाटा पॉवर-1.99 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक-1.96 फीसदी में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे डॉ. रेड्डीज लैब-2.64 फीसदी, सन फार्मा-1.72 फीसदी, सिप्ला-1.16 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा-0.97 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर-0.67 फीसदी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.55 अंकों की गिरावट के साथ 6,237.15 पर खुला और 47.45 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 6,299.15 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,309.05 के ऊपरी और 6,235.90 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 86.34 अंकों की तेजी के साथ 6,107.35 पर और स्मॉलकैप 31.32 अंकों की तेजी के साथ 5,896.11 पर बंद हुआ.

बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं-2.65 फीसदी, सार्वजनिक कंपनियां-2.47 फीसदी, बैंकिंग-1.93 फीसदी, धातु-1.73 फीसदी और तेल एवं गैस-1.44 फीसदी में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के केवल एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा-1.26 फीसदी में गिरावट रही.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,319 शेयरों में तेजी और 1,161 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 177 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

error: Content is protected !!