बाज़ार

सेंसेक्स 1.5 फीसदी लुढ़का

मुंबई | समाचार डेस्क: सेंसेक्स 31 दिसंबर 2013 को 21,170.68 के स्तर पर था. इसके बाद लगातार तीन दिन इसमें गिरावट रही और यह 319.35 यानी 1.5 फीसदी नीचे आ गया.

शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह कमजोर घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों की वजह से गिरावट का रुख रहा. सप्ताह के पांच कारोबारी दिवस में से चार दिन गिरावट दर्ज की गई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दो सप्ताह के निचले स्तर पर 21,000 से नीचे बंद हुआ.

बंबई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में इस सप्ताह 342.25 यानी 1.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 20,851.33 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी में 102.65 अंकों यानी 1.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 6211.15 पर बंद हुआ. 19 दिसंबर 2013 के बाद यह इसका निचला स्तर है.

सेंसेक्स का 52 सप्ताह का निचला स्तर 28 अगस्त 2013 को 17448.71 दर्ज किया गया. उसके बाद से सेंसेक्स में 3402.62 अंकों यानी 19.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

सेंसेक्स का 52 सप्ताह का सर्वोच्च स्तर नौ दिसंबर 2013 को 21483.74 दर्ज किया गया था. उसके बाद से इसमें 632.41 यानी 2.94 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

बंबई स्टाक एक्सचेंज का मिडकैप 4.58 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 6659.18 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 36.92 अंकों यानी 0.56 फीसदी की वृद्धि के साथ 6553 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही जबकि बाकी गिरावट दर्ज की गई.

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दो जनवरी 2014 को द्वितीयक बाजार से 726.60 रुपये के शेयरों की खरीदारी की.

error: Content is protected !!