Srbachchan ‘सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर’
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बालीवुड के अलावा ब्लॉग तथा ट्वीटर के माध्यम से सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन को एक संस्था ने इसके लिये पुरस्कृत किया है. अमिताभ देश के उन गिने-चुने लोगों में से हैं करीब-करीब रोज ब्लॉग पर लिखते हैं तथा हमेशा ही ट्वीट करते रहते हैं. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय रहने वाले महानायक अमिताभ बच्चन को ‘सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है. पुरस्कार वितरण समारोह होना अभी बाकी है, लेकिन चूंकि अमिताभ इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए उन्हें एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने पहले ही सम्मानित किया है.
उन्हें यह पुरस्कार यहां मंगलवार को दिया गया.
महानायक ने अपने ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट कॉम’ पर लिखा, “एक एसोसिएशन है-एसोसिएशन ऑफ सोशल मीडिया फॉर इंडिया और उन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा है. यह समय इस पुरस्कार के लिए ‘बड़े कुनबे’ को पुरस्कृत करने का है. आप लोगों ने ही इसे संभव बनाया है.”
@srbachchan…There is an association of social media for India the IAMAI … and they reward me with the ‘Social Media Person of the Year’ award and it is time really to reward the Ef for this .. you are the ones that have made it possible for me to be given this recognition ..
अमिताभ ने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह पुरस्कृत होते दिख रहे हैं.
उन्होंने लिखा, “पुरस्कार वितरण समारोह दिल्ली में है. मैं किसी कारण वश वहां नहीं जा सकता, इसलिए वे मुझे पुरस्कृत करने आए थे. वे कुछ दिनों में आयोजित होने जा रहे पुरस्कार समारोह में इसकी एक वीडियो प्ले करेंगे.” अमिताभ ने अपने इसी ब्लॉग में लिखा है कि देश की आबादी का 200 मिलियन मोबाईल फोन का उपयोग करता है अभी भी बाकी के 825 मिलियन लोगों के इससे जोड़े जाने की जरूरत है.