देखें- सऊदी अरब में आत्मघाती हमला
रियाद | समाचार डेस्क: सऊदी अरब में आत्मघाती बम विस्पोट से चार जानें चली गई हैं. सऊदी अरब के मदीना शहर में सोमवार को पैगंबर मोहम्मद की मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए. सिन्हुआ ने ‘अल अरबिया’ चैनल के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर ने मदीना में मस्जिद के पास पार्किंग में खड़े आपातकाल बलों के वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया. इस दौरान पुलिसकर्मी खाना खा रहे थे.
Suicide bombs explode near Masjid Nabawi Postal Security
आत्मघाती हमलावर ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह भी उनके साथ भोजन करना चाहता है और उसके बाद उसने स्वयं में विस्फोट कर दिया.
Medina explosion: Saudi city ‘hit by suicide bomber’
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है लेकिन सोमवार को सऊदी अरब के अलग-अलग शहरों में हुआ यह चौथा विस्फोट था.
इससे पहले सऊदी अरब के जेद्दा के अस्पताल की पार्किंग में एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को उड़ा दिया था जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.