छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त जनरल बोगियां

बिलासपुर | संवाददाता: त्यौहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ज़ोन की कई ट्रेनों की जनरल कोच की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि इससे यात्रियों की भारी हुजूम से कुछ हद तक राहत मिलने लगेगी.

गौरतलब है कि दीपवली पर्व के दौरान ज़ोन की ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. भारी संख्या में यात्री अपने गंतव्य स्थानों तक पहुँचने के लिए ट्रेनों का सहारा लेते हैं. ऐसे में कई यात्री एसी, स्लीपर कोच में भी यात्री बर्थ के लिए जूझते रहते हैं.

कमोबेश यही स्थिति जनरल कोचों की भी रहती है, जहां पैर रखने की जगह तक नहीं रहती. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों में समान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है,

ये ट्रेनें हैं –

58212 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन में 02 सामान्य श्रेणी के कोच बिलासपुर से 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक, 18239/18240 गेवरारोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी कोच गेवरारोड से 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक और नागपुर से 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक, 12856/12855 नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी नागपुर और बिलासपुर से 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक, 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 01 सामान्य श्रेणी दुर्ग से 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक और अंबिकापुर से 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक, इसी प्रकार 58702/58701 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर ट्रेन में 01 सामान्य श्रेणी के कोच अंबिकापुर से 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक और शहडोल से 26 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक.

error: Content is protected !!