छत्तीसगढ़बिलासपुर

एसएस सोइन SECR के जीएम बने

बिलासपुर | संवाददाता: सुनील सिंह सोइन ने SECR के जीएम का पदभार संभाल लिया है. सुनील सिंह सोइन इससे पहले दक्षिण-पश्चिम रेलवे के अपर जीएम थे. उन्होंने मंगलवार 28 फरवरी को हुब्बाली में SECR के नये जीएम का पदभार संभाल लिया है. सत्येन्द्र कुमार 28 फरवरी को SECR बिलासपुर जोन के जीएम पद से रिटायर हुये हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मुख्यालय वाले साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे जोन माल ढुलाई में देश में अव्वल स्थान पर है.

सुनील सिंह सोइन ने रेलवे के विभिन्न पदों को सुशोभित किया है. रेलवे से जुड़ने से पहले सुनील सिंह सोइन 1980 से 1982 तक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स में काम किया था. उसके बाद उन्होंने 1982 में भारतीय रेलवे से जुड़े. सुनील सिंह ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इसेक्ट्रिकल में स्नातक किया है.

सुनील सिंह ने ईएमयू की मरम्मत विषय पर इग्लैंड से ट्रेनिंग ली है. उन्हें एक कार्यकुशल प्रसाशक के रूप में जाना जाता है.

error: Content is protected !!