रायपुर

हावड़ा मार्ग की कई रेलगाड़ियां रद्द

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ से होकर हावड़ा की ओर जाने वाली कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन में दिनांक 22 मार्च की दोपहर से 25 मार्च की सुबह 6 बजे तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरनें वाली कुछ यात्री गाड़ियों को नियंत्रित, मार्ग परिवर्तित एवं गंतव्य से पहले समाप्त किया जायेगा. सांतरागाछी स्टेशन में हो रहा नान-इंटरलाकिंग का कार्य पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है एवं रद्द की गई इन गाड़ियों में यात्रियों का आरक्षण पहले से ही बंद किया गया है.
ये हैं रद्द की गई गाड़ियां
22 मार्च, 2013 (शुक्रवार) को पुणे से छुटकर दिनांक 23 मार्च, 2013 (शनिवार) को रायपुर-बिलासपुर पहुंचने वाली 12129 पुणे-हावड़ा, आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
24 मार्च, 2013 (रविवार) को हावड़ा से छुटकर दिनांक 25 मार्च, 2013 (सोमवार) को रायपुर-बिलासपुर पहुंचने वाली 12130 हावड़ा-पुणे, आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22 मार्च, 2013 (शुक्रवार) को मुम्बई से छुटकर दिनांक 23 मार्च, 2013 (शनिवार) को रायपुर-बिलासपुर पहुंचने वाली 12809 मुम्बई-हावड़ा, मेल रद्द रहेगी.
24 मार्च, 2013 (रविवार) को हावड़ा से छुटकर दिनांक 25 मार्च, 2013 (सोमवार) को रायपुर-बिलासपुर पहुंचने वाली 12810 हावड़ा-मुम्बई, मेल रद्द रहेगी.
22 मार्च, 2013 (शुक्रवार) को उदयपुर से छुटकर दिनांक 23 मार्च, 2013 (शनिवार) को रायपुर-बिलासपुरपहुंचने वाली 19660 उदयपुर-शालीमार, एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
24 मार्च, 2013 (रविवार) को शालीमार से छुटकर दिनांक 25 मार्च, 2013 (सोमवार) को रायपुर-बिलासपुर पहुंचने वाली 19659 शालीमार-उदयपुर, एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियां
दिनांक 22 मार्च, 2013 को अहमदाबाद से छुटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा, एक्सप्रेस को अंदुल में समाप्त कर दिया जाएगा एवं यह गाड़ी अंदुल से हावड़ा के बीच रद्द रहेगी.

नियंत्रित की गई गाड़ियां
22893 सांई नगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस को दिनांक 23 मार्च, 2013 को सांई नगर शिर्डी से 24.00 घंटे पूनः निर्धारित कर रवाना किया जाएगा.

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
21 मार्च, 2013 (गुरुवार) को पोरबंदर से छुटने वाली 12905 पोरबंदर-हावड़ा, एक्सप्रेस को सांतरागाछी से मार्ग परिवर्तित कर दिनांक 23 मार्च, 2013 को शालीमार में समाप्त कर दिया जाएगा एवं यह गाड़ी सांतरागाछी से हावड़ा के बीच रद्द रहेगी एवं दिनांक 23 मार्च, 2013 को हावड़ा से छुटने वाली 12906 हावड़ा-पोरबंदर, एक्सप्रेस शालीमार से रवाना की जाएगी.
22 मार्च, 2013 (शुक्रवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छुटने वाली 12101 एलटीटी-हावड़ा, एक्सप्रेस को सांतरागाछी से मार्ग परिवर्तित कर दिनांक 23 मार्च, 2013 को शालीमार में समाप्त कर दिया जाएगा एवं यह गाड़ी सांतरागाछी से हावड़ा के बीच रद्द रहेगी एवं दिनांक 24 मार्च, 2013 को हावड़ा से छुटने वाली 12102 हावड़ा-एलटीटी, एक्सप्रेस शालीमार से रवाना की जाएगी.
23 मार्च, 2013 (शनिवार) को कामाख्या से छुटने वाली 15612 कामाख्या-एलटीटी, एक्सप्रेस को आसनसोल-आद्रा-गोकुलपुर-हिजिली के मार्ग से रवाना किया जाएगा.

error: Content is protected !!