रेलवे बांटेगा 34 करोड़ का बोनस
बिलासपुर | संवाददाता: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने अपने कर्मचारियों को 34 करोड़ रुपए त्यौहारी बोनस बांटने का फैसला किया है. इस ज़ोन में आने वाले बिलासपुर, रायपुर, नागपुर डिविजनों और ज़ोनल मुख्यालय के 38 हज़ार कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे.
ज़ोन में 43 हज़ार कर्मचारी है जिसमें से 38 हज़ार कर्मचारियों को यह राशि बांटने की तैयारी ज़ोन प्रशासन के द्वारा कर ली गई है.माना जा रहा है कि अगले दो दिनों के भीतर यानी मंगलवार तक इस बोनस को कर्मचारियों में वितरित कर दिया जाएगा.
एसईसीआर के सीपीआरओ आर के अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार बोनस बांटने की पूरी तैयारी कर ली गई है और यह प्रक्रिया सोमवार से ही कर्मचारियों के खाते में रकम जमा करने से शुरु हो जाएगी. रेलवे प्रशासन कोशिश कर रहा है कि मंगलवार तक 80 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस की प्राप्ति हो जाए.
रेलवे कर्मचारी इस बात से संतुष्ट दिख रहे हैं कि वित्तीय तंगी से जूझ रहे भारतीय रेल प्रशासन ने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए प्रत्येक कर्मचारी के 8975 (अधिकतम) देने का निर्णय लिया है.
बोनस वितरण के तहत बिलासपुर डिवीजन के 14795 कर्मचारियों को 13.27 करोड़, रायपुर डिवीजन करे 8854 कर्मचारियों को 7.94 करोड़, नागपुर डिवीजन के 10684 कर्मचारियों को 9.58 करोड़, जोनल मुख्यालय बिलासपुर के 847 कर्मचारियों को 76 लाख रुपए. कंस्ट्रक्शन विभाग के 614 कर्मचारियों को 5.51 लाख रुपए, डब्ल्यूआरएस के 16 सौ कर्मचारियों को 1.43 करोड़ रुपए, जीएसडी रायपुर के 300 कर्मचारियों को 26 लाख रुपए, एमआईबी नागपुर के 600 कर्मचारियों को 53 लाख रुपए बांटे जाएंगे.