ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

कोण्डागांव में बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक में टक्कर, 2 की मौत, 30 घायल

कोण्डागांव|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में सोमवार सुबह एक स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई है. वहीं 30 बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से 12 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. घायल बच्चों को उपचार के लिए कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से चार बच्चों की हालत नाजुक है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना कोंडागांव में नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुआ है.

बताया गया कि बस में सवार सभी बच्चे और शिक्षक मिडिल स्कूल केवाटोला जिला मोहला-मानपुर के हैं.

ये सभी बच्चे और शिक्षक स्कूली बस में सवार होकर तीर्थगढ़, चित्रकूट दंतेवाड़ा बारसूर शैक्षणिक भ्रमण पर गए हुए थे.

यहां से वापसी के दौरान कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के सामने नेशनल हाईवे 30 पर बस और एक ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. पास मौजूद कुछ स्थानीय लोग तत्काल बचाव के लिए पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को कोण्डागांव अस्पताल पहुंचाया.

इस हादसे में बस चालक दिलीप राजपूत और शिक्षक राजकुमार मूआर्य़ की मौत हो गई. वहीं 30 बच्चे घायल हो गए हैं.

घायल बच्चों के नाम भूमिका साहू, चंद्रमुखी, गिरजा बाई, संध्या, महिमा, वैशाली, गिरजा विश्वकर्मा, टिंकल साहू, विकेश काटेंद्र, धनंजय गठिया, कुंदन साहू, पायल साहू, पूर्णिमा साहू, रेणुका साहू, दिलीप कुमार, हेमंत कुमार, बलवंत राम, प्रीतम, अनिल पड़ोसी, वीर प्रताप, अनिल बघेल, भीराव, उमेश्वरी, कोकिला, खुशबू, लोकता, लेना हिरवानी, अमरलाल आदि बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर कुणाल दुदावत भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल स्कूली बच्चों का हालचाल जाना.

उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा कर बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही सीएमएचओ को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने चार बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चिकित्सकों की टीम के साथ शीघ्र रायपुर रेफर के लिए निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!