एसबीआई ग्राहकों से वसूलेगी एसएमएस अलर्ट शुल्क
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को एसएमएस देने के लिए 60 रुपए वार्षिक शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है. एसबीआई द्वारा की गई घोषणा के अनुसार ये सुविधा शुल्क 15 रुपए प्रति तिमाही के हिसाब से वसूला जाएगा जो कि 30 जून 2013 को समाप्त हुई तिमाही से लागू होगा.
एसबीआई के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि अब सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंक भी इस तरह का शुल्क लागू कर सकते हैं. अन्य बैंकों की तरह एसबीआई भी एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड उपयोग और खाते से जुड़े व्यवहार की जानकारी समय समय पर एसएमएस अलर्ट के जरिए देता है.
अभी एसबीआई द्वारा ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये शुल्क किस प्रकार के एसएमएस अलर्ट के लिए लिया जाएगा. हाल ही में निजी क्षेत्र के दो बैंकों एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई ने भी अपने ग्राहकों से एसएमएस अलर्ट सेवा प्रदान करने के लिए 60 रुपए सालाना का सेवा कर वसूलना शुरु किया है.