सौरभ घोषाल ने रचा इतिहास
लंदन | एजेंसी: स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने भारत के लिये इतिहास रच दिया है. सौरव घोषाल विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप में पहुंच गये हैं. घोषाल पहले ऐसे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं, जो इस प्रतिष्ठित आयोजन के अंतिम-8 दौर में पहुंचे हैं.
घोषाल ने बुधवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में फिनलैंड के हेनरिक मुस्तोनेन को 5-11, 8-11, 11-8, 11-4, 11-2 से हराया.
यह मैच घोषाल की प्रतिभा का परिचायक साबित हुआ क्योंकि शुरुआत के दो गेम हारने के बाद घोषाल ने अपनी हार को टालते हुए एक नायाब जीत दर्ज की.
पहले गेम में हेनरिक ने घोषाल को दोयम साबित किया लेकिन दूसरे गेम में घोषाल ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया, जिसका असर तीसरे गेम में दिखा.
तीसरा गेम जीतने के साथ ही मानो घोषाल को पर लग गए हों. वह आगे के तीन गेम जीतते हुए अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रहे.
मंगलवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में बोत्सवाना के एलिस्टर वॉकर को 11-7, 11-5, 7-11, 11-7 से हराया.
सौरभ घोषाल का जन्म 19 अगस्त 1986 में कोलकाता में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा सिंघानिया अकादमी कोलकाता में हुई है.