नडेला बन सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट सीईओ
न्यूयॉर्क | एजेंसी: भारतीय मूल के सत्या नडेला दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के नए मुख्य कार्यकारी (सीईओ) अधिकारी बन सकते हैं.
समाचार एजेंसी ब्लूमर्ब की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी मुख्य कार्यकारी अधिकारी की खोज के लिए कंपनी भारतीय मूल के सत्या नडेला और फोर्ड मोटर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलान मुलाली के नाम पर प्रमुखता से विचार कर रही है.
उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव बामर ने इस साल अगस्त में यह घोषणा की थी कि वह 12 महीने में सेवानिवृत्त होना चाहते हैं. इसके बाद से कंपनी तेजी से अपने नए मुखिया के चुनाव में लग गई है.
यूनिवर्सिटी ऑफ विनकॉसिन-मिलवॉकी से कंप्यूटर साइंस में एमएस और शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए सत्या नडेला अभी माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड और इंटरप्राइज़ ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं.