छत्तीसगढ़

सरगुजा: हाथियों का उत्पात, 3 घर तोड़े

अंबिकापुर | संवाददाता: सूरजपुर में करंट से हथिनी तथा उसके बच्चे की मौत के बाद से बाकी के 16 हाथी उत्पात मचा रहे हैं. बीती रात हाथियों ने प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथी रात को बस्ती में घुस आये तथा तीन घरों की दीवार को गिरा दिया है. हाथियों के डर से गांव वाले कड़कड़ाती ठंड में भी घर से बाहर रात बिताने को मजबूर हो गये.

दरअसल, इसी दल के एक हथिनी तथा उसके बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई थी. जिससे बाकी बचे 16 हाथी आक्रमक हो गये हैं. दोनों हाथियों के शव को बगड़ा में दफनाया गया है. वन विभाग को डर है कि हाथी अपने स्वभाव के चलते वहां वापस आ सकते हैं. इस कारण आसपास के गांवों में सतर्कता बरती जा रही है.

इधर हाथियों की मौत की विभागीय जांच शुरू हो गई है. वन विभाग किसी भी तरह इस मामले को दुर्घटना बता कर पल्ला झाड़ने के पक्ष में है, जबकि यह साफ तौर पर हाथियों की हत्या का मामला है.

error: Content is protected !!