संजय दत्त फिर जायेंगे कोर्ट
मुंबई | संवाददाता: फिल्म अभिनेता संजय दत्त आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में भले अपनी सजा की पहली राज गुजार चुके हों लेकिन वे जल्दी ही फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं माना जा रहा है कि संजय दत्त सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर कर सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार भी उनकी सजा माफी के लिये गुपचुप फाइलें आगे बढ़ा सकती है.
गुरुवार को संजय दत्त को टाडा कोर्ट में समर्पण के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 नसीब हुई और उन्होंने अपनी सजा की पहली रात वहीं गुजारी. रात 9 बजे के आसपास सात घंटे की लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद संजय दत्त को टाडा कोर्ट से बाहर लाया गया, जहां से उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया गया.
टाडा कोर्ट से उनके साथ पत्नी मान्यता दत्त, बहन प्रिया दत्त और कुमार गौरव बाहर निकले तो सब के सब बेहद परेशान नजर आ रहे थे. जेल पहुंचे संजय दत्त को घर का गद्दा, तकिया, हनुमान चालीसा, रामायण, भगवद्गीता, टूथपेस्ट, शैम्पू, हवाई चप्पल, कुर्ता-पायजामा, मच्छरों को दूर रखनेवाली अगरबत्ती और एक पंखा साथ रखने की अनुमति मिली है. संजय दत्त अपने साथ अपनी दवायें ले कर जेल पहुंचे थे. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में उन्हें यारवदा जेल ले जाया जा सकता है.