कलारचना

सिंदूर पर सना का करारा जवाब

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: टीवी सीरियल कृष्ण दासी की अदाकार सना अमीन शेख़ ने सिंदूर लगाने की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. टीवी सीरियल में सिंदूर लगाने तथा मंगलसूत्र पहनने पर सोशल मीडिया पर सना को कोसा जा रहा था.

सना ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुये फेसबुक में लिका है, “लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं कि शूटिंग ख़त्म होने के बाद भी मैंने क्यों सिंदूर लगाया हुआ है. (वैसे मैं बता दूं कि जब मैं अपने बाल धोती हूं तभी सिंदूर हटता है). मैं पूछती हूं कि अगर मैं अपनी पसंद से भी सिंदूर लगाती हूं तो क्या इससे क्या मेरा मुसलमान होना ख़तरे में पड़ गया. मेरी मां और नानी, मुसलमान होने के बावजूद मंसगलसूत्र पहनती हैं. तो क्या उससे वो कम मुसलमान हो गईं.”

सना ने ऐसे लोगों के सोशल मीडिया पर होने पर सवाल उठाते हुये कहा है, “अपने आपको पक्का मुसलमान कहने वाले मेरी आलोचना कर रहे हैं, मुझे गालियां दे रहे हैं, ऐसे लोग फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर क्यों मौजूद हैं. क्या ये मनोरंजन नहीं है. ये लोग टीवी पर मेरा शो क्यों देखते हैं. क्या ये सब हराम नहीं है. क्या सिंदूर लगाने की वजह से अल्लाह मुझे दोज़ख़ में भेज देंगे. और मुझे फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर हिदायत देने वाले लोगों को अल्लाह जन्नत में भेजेंगे.”

सोशल मीडिया पर सना के समर्थन में भी लिखा जा रहा है.

error: Content is protected !!