सैमसंग के गैजेट से हाथ बनेगा कीबोर्ड
लंदन | एजेंसी: सैमसंग एक वियरेबल डिवाइस पर काम कर रही है, जिससे हमारा हाथ की बोर्ड की तरह काम कर सकेगा.
यह एक प्रकार का कैमरा है, जिसे पहना जा सकेगा. इस कैमरे के सहारे आप अपने हाथ को देखेंगे और आपके अंगूठे के संचालन को यह कैमरा एक कीबोर्ड की तरह पढ़ पाएगा.
इस कैमरे से देखने पर आपकी हथेलियों और अगुलियों के विभिन्न हिस्सों पर अलग-अलग अक्षर और संकेत दिखेंगे और आप अपने अंगूठे का संचालन इन अक्षरों को दबाने के लिए कर सकेंगे.
द कोरिया टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक कैमरा आपके अंगूठे की हरकतों को उसी प्रकार से पढ़ेगा, मानो आप की बोर्ड दबा रहे हों और आपका संदेश टाइप होता जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक इस गैलेक्सी ग्लास का उपयोग फोन करने या रिसीव करने तथा संगीत सुनने के लिए भी किया जा सकता है.