लचीले स्क्रीन वाला सैमसंग राउंड पेश
सिओल | संवाददाता: विश्व के अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने दुनिया का पहला लचीला स्क्रीन वाला मोबाइल फोन “गैलेक्सी राउंड” लॉंच कर दिया है. गैलेक्सी नोट के इस नए वेरियंट के 5.7 इंच के स्क्रीन दाएं से बाएं तक हल्का मोड़ा जा सकता है.
इस फोन में कई तकनीकी खूबियां पेश की गई हैं. इसमें 1080पी (14.4 सेंटिमीटर) वाला स्लाइट होरिज़ॉंटल कर्व डिस्पले, 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर, 3जी रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. फोन का वज़न गैलेक्सी नोट3 से कम है.
इस फोन में एक अलग फीचर टिल्ट फंक्शन रखा गया है जिसकी मदद से स्क्रीन ऑफ होने पर फोन यूज़र मिस्ड कॉल और बैटरी लाइफ जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कंपनी ने कहा है कि फिलहाल यह फोन फिलहाल दक्षिण कोरियाई बाज़ार में ही उपलब्ध होगा. सैमसंग ने यह जानकारी नहीं दी है कि फोन वैश्विक बाज़ारों में कब तक उतारा जाएगा.