सैमसंग के सस्ते स्मार्टफोन
नई दिल्ली | एजेंसी: सैमसंग ने गुरुवार को 10 हजार रुपये से कम कीमत के तीन स्मार्टफोन लांच किए. सैमसंग ने ‘सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2’, ‘गैलेक्सी स्टार एडवांस’ और ‘गैलेक्सी एस एनएक्सटी’ उपकरण बाजार में उतारे. इसके साथ प्रथम छह महीने के लिए वोडाफोन की प्रति माह 200 एमबी तक की मुफ्त इंटरनेट सेवा भी दी जा रही है.
कंपनी के बयान के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2 की कीमत 5,100 रुपये रखी गई है. गैलेक्सी स्टार एडवांस और गैलेक्सी एस एनएक्सटी दोनों में से प्रत्येक की कीमत 7,400 रुपये रखी गई है.
फोन गुरुवार 31 जुलाई से बाजार में उपलब्ध हो गया है. इसे हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उर्दू, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, ओड़िया और असमी भाषा में इस्तेमाल किया जा सकेगा.