तकनीकराष्ट्र

हवाई यात्रा में सैमसंग बैन

नई दिल्ली | न्यूज डेस्क: सरकार ने हवाई यात्रा में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 पर बैन लगा दिया है. सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 की बैटरी के कारण दुनियाभर में हो रहे दुर्घटनाओं के मद्देनज़र नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान के वक्त सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 मोबाइल के इस्तेमाल और रखने पर प्रतिबंध लगाया है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान के वक्त सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 मोबाइल के इस्तेमाल और रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मंत्रालय ने वायु सेवाओं और यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान के दौरान मोबाइल को ना तो चार्ज करें और ना तो उसे ऑन करें.

यात्रियों को यह भी सलाह दी गयी है कि वे उक्त मोबाइल को अपने सामान के साथ भी ना ले जायें.

सैमसंग इंडिया के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, “हमें नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (डीजीसीए) की नोटिस के बारे में पता है. उपभोक्ताओं की सुरक्षा और मन की शांति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है”

सैमसंग का कहना है “गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री भारत में शुरू नहीं हुई है, और हर तरह की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए हमने बिक्री को टाल दिया है. हम जल्द ही गैलेक्सी नोट 7 की नई खेप भेजने की योजना बना रहे हैं ताकि ग्राहकों को कोई असुविधा ना हो.”

error: Content is protected !!