साक्षी मलिक को 3.5 Cr कब मिलेंगे?
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: ओलंपिक विजेता साक्षी मलिक को अब तक 3.5 करोड़ रुपये नहीं मिला है. साक्षी मलिक ने 2016 रियो ओलंपिक में फ्रीस्टाइल रेसलिंग में कास्य पदक जीता था. हरियाणा की रहने वाली साक्षी मलिक देश की पहली महिला रेसलर है जिसे ओलंपिक पदक मिला है. इसके अलावा साक्षी मलिक देश की चौथी महिला है जिसे ओलंपिक पदक मिला है.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने रियो ओलंपिक में पदक जीतने पर साक्षी मलिक के लिये करीब 3.5 करोड़ रुपयों के ईनाम की घोषणा की थी जो उन्हें अब तक नहीं मिले हैं.
साक्षी मलिक ने शनिवार 4 मार्च को ट्वीट करके इस बात को उठाया है. साक्षई ने ट्वीट किया है, “मेडल का वादा मैंने पूरा किया, हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी?”
एक और ट्वीट में मुख्यमंत्री के अधिकारिक अकाउंट और केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल को टैग करते हुए साक्षी मलिक ने पूछा, “क्या इनाम के ऐलान सिर्फ़ मीडिया के लिये ही थे.”
गौरतलब है कि हरियाणा की सरकार ने ओलंपिक में स्वर्ण जीतने पर 6 करोड़, रजत जीतने पर 4 करोड़ और कांस्य जीतने पर 2.5 करोड़ के इनाम का ऐलान किया था.
Women’s Freestyle 58kg Bronze Medal