जब खलनायक बनकर छाए सैफ अली खान
मुंबई| डेस्कः ऐसा बहुत कम होता है, जब किसी फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए सुपरस्टार्स की लाइन लगती हो. लेकिन ऐसा हुआ है.
फिल्म ओमकारा के लंगड़ा त्यागी के किरदार को पाने के लिए तीन-तीन बड़े सितारे लाइन में थे, लेकिन डायरेक्टर ने इन सबको छोड़कर किसी और का चयन किया. जिसने अपने दमदार अभिनय से किरदार को यादगार बना दिया.
उस सुपरस्टार का नाम है सैफ अली खान.
फिल्म ओमकारा साल 2006 में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, विवेक ऑबेरॉय, बिपाशा बसु, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारों ने काम कियाा था.
हालांकि फिल्म जयादा नहीं चल पाई, लेकिन फिल्म में लंगड़ा त्यागी का किरदार काफी पॉपुलर हुआ.
दिलचस्प बात यह है कि उस निगेटिव किरदार को पाने के लिए कई सितारे पीछे पड़े थे.
फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के मुताबिक, आमिर खान फिल्म में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन इस रोल के लिए आमिर खान के साथ बात नहीं बन पाई थी.
आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाले थे.
विशाल भारद्वाज के अनुसार आमिर के अलावा मनोज बाजपेयी ने भी ओमकारा में लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभाने के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई थी.
आर्थिक कारणों की वजह से उन्हें फिल्म में कास्ट नहीं किया जा सका.
इसके अलावा विवेक ओबेरॉय ने जब ओमकारा की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्होंने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाने का मन बना लिया था.
अजय देवगन के कहने पर वे केसु का किरदार निभाने के लिए तैयार हुए थे.
विशाल भारद्वाज के अनुसार आखिर में लंगड़ा त्यागी का रोल सैफ अली खान को मिला.
सैफ ने इस किरदार को निभाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया था.
उन्होंने अपने बाल भी कटवा दिए थे. छोटे बाल, गंदे दांत और अलग लुक में सैफ अली खान ने अपनी खलनायकी से दर्शकों को हैरान कर दिया था.
उन्होंने दमदार खलनायकी से लंगड़ा त्यागी के किरदार को अमर कर दिया.
फिल्म रिलीज होने के बाद सबकी जुबां पर लंगड़ा त्यागी का नाम चढ़ गया था.
किसी ने सोचा भी नहीं था कि विलेन के रोल में सैफ अली खान इस कदर छा जाएंगे.