सचिन के विदाई मैच में मुफ्त कैब सुविधा
मुंबई | एजेंसी: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट के अवसर पर उनके सम्मान में टूरिस्ट वेबसाइट मुसाफिर डॉट कॉम ने वानखेड़े स्टेडियम तक जाने के लिए दर्शकों को मुफ्त कैब सेवा प्रदान करने की घोषणा की है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहा टेस्ट तेंदुलकर के करियर का 200वां और आखिरी मैच होगा. तेंदुलकर इस टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
मुसाफिर डॉट कॉम ने अपने ब्रांड एंबेसडर तेंदुलकर के विदाई टेस्ट में दर्शकों को मुफ्त कैब सेवा प्रदान करने के लिए 200 टीएबी कैब्स की व्यवस्था की है. ये कारें तेंदुलकर के विदाई मैच के दौरान पांचों दिन शहर के विभिन्न हिस्सों से वानखेड़े स्टेडियम जाने वाले दर्शकों को मुफ्त सेवा प्रदान करेंगी.
मुसाफिर डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक सचिन गडोया ने एक वक्तव्य में कहा, “तेंदुलकर के 200 वें टेस्ट मैच के अवसर पर उनके प्रशंसकों को उनका खेल देखने के लिए स्टेडियम तक पहुंचाने में मदद कर हमने तेंदुलकर को सम्मान देने का छोटा सा प्रयास किया है.”
प्रशंसकों को मुफ्त कैब सेवा का लाभ लेने के लिए अपना मैच टिकट दिखाना होगा.