विविध

सचिन यूनिसेफ के ब्रांड एंबेस्डर

मुंबई | एजेंसी: विश्व के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को यूनिसेफ ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए अपना ब्रांड एंबेस्डर चुना. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सचिन यूनिसेफ के इस क्षेत्र में स्वच्छता एवं सफाई को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यो के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे.

सचिन को अपने साथ जोड़ने के लिए यूनिसेफ द्वारा आयोजित समारोह में सचिन ने कहा, “मैं इस क्षेत्र के बच्चों और समाज के लिए कार्य का हिस्सा बनने जा रहा हूं, तथा अनुरोध करता हूं कि शौचालय का इस्तेमाल करें और अपने हाथों को साफ रखें.”

सचिन ने आगे कहा, “ये कुछ साधारण सी आदतें हैं, जिनसे आप एक स्वस्थ जीवन गुजार सकते हैं. यह पूरी दुनिया में बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य लिए बहुत जरूरी है.”

यूनिसेफ के दक्षिणी एशिया के क्षेत्रीय निदेशक करीन हुल्शोफ ने कहा कि शौचालय का इस्तेमाल करने और अपने हाथों को साबुन से स्वच्छ रखने पर आप एक स्वस्थ एवं सम्मानभरा जीवन जी सकते हैं, तथा इससे बच्चों का विकास तेजी से होता है.

error: Content is protected !!